गया:जिले के सशस्त्र सिमा बल 29वीं वाहिनी की ई समवाय बिबिपेसरा कंपनी की ओर से नक्सलियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 29वीं वाहिनी कमांडेड राजेश कुमार सिंह के निर्देशनुसार बिबिपेसरा कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अनीश कुमार के नेतृत्व में कैंप में मौके ड्रिल किया गया. इसके साथ ही आस-पास के ग्रामीण इलाकों को आपदा से कैसे बचाया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी गई.
गया: नक्सलियों से निपटने के लिए SSB ने किया मॉक ड्रिल, ग्रामीणों को भी दी ट्रेनिंग
नक्सलियों से निपटने और आपदा के समय बचाव को लेकर गुरूवार को बीबीपेशरा स्थित सशस्त्र सीमा बल कैंप मे गुरुवार को जवानों की ओर से मॉक ड्रिल किया गया. वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार के निर्देश पर आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने नक्सली हमला होने पर जवाबी कार्रवाई के पूर्वाभ्यास किए.
मॉक ड्रिल कार्यक्रम
बता दें कि जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराचट्टी में सशस्त्र सिमा बल के जवानों ने नक्सलियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर रहे हैं. गया के सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के ई समवाय बीबीपेसरा कंपनी ने मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया. सशस्त्र सिमा बल के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एसएसबी के जवानों की ओर से आये दिन नक्सलियों से निपटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आस-पास के ग्रामीण इलाके में आपदा से बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी एसएसबी जवानों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से दी.
आपदा से बचने का सिखाया गुर
बिबिपेसरा एसएसबी के इस्पेक्टर अनीश कुमार ने बताया कि बाराचट्टी अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र है. ऐसे में बीबीपेसरा कैंप में जवानों ने नक्सलियों से निपटने के लिए गुरुवार के माॉक ड्रिल किया है. इस मौके पर क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को आग, पानी और भूकंप से बचने का तरीका जवानों ने माॉक ड्रिल के माध्यम से बताया. इस कार्यक्रम मे कैंप के दजर्नों एसएसबी के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.