बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : SSB ने हार्डकोर नक्सली उपेंद्र पासवान को दबोचा - Konch of Gaya

गया से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. उस पर पोकलेन मशीन को जलाने सहित लेवी मांगने का आरोप था.

गया
गया

By

Published : Jun 29, 2020, 2:27 PM IST

गया: जिले में पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है. कोंच स्थित एसएसबी के 29वीं वाहिनी के जवान और कोंच थाना की पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने नक्सली से पूछताछ कर कोंच थाना को सुपुर्द कर दिया.

एसएसबी के 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि कई नक्सली घटना को अंजाम देने वाला नक्सली उपेंद्र कुमार पासवान घर पर जुटे हुए हैं. इस सूचना के बाद एसएसबी और कोंच थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. कोंच थाना के पकड़ी ग्राम की घेराबंदी कर उपेंद्र पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उपेंद्र पासवान कोंच थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 181/20 का वांछित नक्सली था.

नक्सली कांड में था आरोपी
कोंच थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर प्रधाना मुख्य मार्ग में हो रहे सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दहशत फैलाया था. इसके बाद एसएसबी की टीम ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. उपेंद्र पासवान पर भी पोकलेन मशीन को जलाने का आरोप था. उपेंद्र पर लेवी मांगने और घर पर नक्सलियों का जमावड़ा लगाने का आरोप था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details