गयाः जिला के कोंच स्थित एसएसबी और स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार को नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की वसूली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति को एसएसबी ने पूछताछ कर कोंच थाना को सुपुर्द कर दिया. कोंच स्थित एसएसबी की 29वीं वाहिनी को नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर लेवी वसूली करने वाले की गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने व्यक्ति को कोंच बाजार से अरेस्ट किया.
नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाला चढ़ा SSB के हत्थे, कई इलाकों में मचा रखा है आतंक - criminal arrest
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधी को कोंच बाजार से गिरफ्तार किया है. संगठन का मुख्य सरगना ने टिकारी थानाक्षेत्र के निवासी मनोज यादव से कुछ दिन पूर्व ही बेलागंज में लेवी मांग चुका है.
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार और कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने टीम के साथ कोंच बाजार पहुंचे. जहां, बाजार में मौजूद आरोपी नीतीश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो मोबाइल, लेवी मांगने में प्रयुक्त की जाने वाली सिम को जब्त किया है. वहीं, नीतीश ने अपने गुनाह को स्वीकार किया है.
टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलता है गैंग
एसएसबी के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लेवी वसूलता था. टीपीसी संगठन का व्यक्ति बता ईंट भट्ठा, सड़क निर्माण, तालाब खुदाई सहित अन्य कार्यों में जाकर मजदूरों को पीटना, धमकाना इसका काम है. लेवी नहीं देने पर मशीन जला देने की धमकी भी देता था. इसके अलावा संगठन के लोगों ने कोंच, पंचानपुर और अलीपुर के अलावा कई इलाके मे आतंक मचा कर रखा है.