बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: SSB 29 वीं बटालियन के 57वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

एसएसबी डीआईजी सोमित जोशी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल कई कल्याणकारी कार्यो से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जवान आगे भी इस ओर काम करते रहेंगे.

gaya
gaya

By

Published : Dec 20, 2020, 7:18 PM IST

गया: जिले में सशस्त्र सीमा बल की 29 वीं बटालियन का 57 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. बोधगया प्रखंड के धनावां गांव स्थित मुख्यालय में जवानों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर एसएसबी के डीआईजी सोमित जोशी और कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी.

"नक्सल विरोधी अभियान में एसएसबी ने बहुत अच्छा काम किया है. कम समय में नक्सलियों के हौसले को अधिकारियों और जवानों ने पस्त किया है. आगे भी एसएसबी का नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा." -सोमित जोशी, डीआईजी, एसएसबी

SSB 29 वीं बटालियन का स्थापना दिवस

जवानों ने किया पौधारोपण
स्थापना दिवस समारोह के दौरान अधिकारियों और जवानों ने पौधारोपण भी किया. इस मौके पर एसएसबी डीआईजी सोमित जोशी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल कई कल्याणकारी कार्यो से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जवान आगे भी इस ओर काम करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details