गया: श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आज बोधगया पहुंचे हैं. विशेष विमान से वो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. यहां कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद वो महाबोधि मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की.
बोधगया पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान
राजपक्षे ने यहां गर्भगृह में पूजा-अर्चना की और महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण करने के बाद पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया.
महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण करने के बाद राजपक्षे ने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया. उनके साथ श्रीलंका के दो मंत्री, एक सांसद सहित 20 शिष्टमंडल पहुंचे. यहां राजपक्षे मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
महाबोधि सोसाइटी के भंते राहुल ने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. वो इससे पहले साल 2013 में यहां आए थे. तब वो श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पहली बार यहां आए हैं. बता दें कि इसके मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.