बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने दी नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुति - sri lankan artists organize bharatanatyam at buddhist festiva

तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के आखिरी दिन 31 जनवरी को आशिकी-2 फेम पार्श्व गायिका पलक मुंछल के गानों से बौद्ध महोत्सव की शाम सजेगी. इसको लेकर कालचक्र मैदान में प्रस्तुति को लेकर दर्शकों की काफी भीड़ लगी है.

gaya
gaya

By

Published : Jan 30, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 7:52 PM IST

गयाः बोधगया में गुरुवार को बौद्ध महोसत्व के दूसरे दिन का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आगाज 29 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. बौद्ध महोसत्व के दूसरे दिन अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या रहे आज के कार्यक्रम:

  • उत्तर प्रदेश के कलाकारों की ओर से बिहार गौरव गान की प्रस्तुति की गई.
  • श्रीलंका के कलाकारों ने नृत्य का प्रदर्शन किया.
  • कोलकता के कलकारों की ओर से भरतनाट्यम की प्रस्तुति की गई.
  • नामचीन गायक अलतमस फरीदी और शदाब फरीदी अपने फन की नुमाइश करेंगे.

तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के आखिरी दिन 31 जनवरी को आशिकी-2 फेम पार्श्व गायिका पलक मुंछल के गानों से बौद्ध महोत्सव की शाम सजेगी. इसको लेकर कालचक्र मैदान में प्रस्तुति को लेकर दर्शकों की काफी भीड़ लगी है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details