गया:बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का 5 दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया. दलाई लामा ने पांचवें दिन मंजुश्री के 11 अभिषेक में आखिरी 3 अभिषेक का प्रवचन दिया.
दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन संपन्न, श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद - दलाईलामा का प्रवचन
प्रवचन के दौरान धर्मगुरु दलाईलामा ने बताया कि वैराग्य में किस प्रकार जीवन जीना चाहिए, बोधिचित्त में कैसा अभ्यास करना चाहिए और शून्यता का दर्शन कैसे करना चाहिए.
प्रवचन सुनने पहुंचे 35 हजार श्रद्धालु
सबसे पहले तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने धर्मराजा यमराजा का अभिषेक किया. उसके बाद उन्होंने सुत पाठ कर अपना प्रवचन शुरू किया, जो करीब 2 घंटे तक चला. बता दें कि दलाई लामा को सुनने हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे. जिनकी संख्या करीब 35 हजार थी.
तिब्बती धर्मगुरु ने दिया आशीर्वाद
प्रवचन के दौरान धर्मगुरु दलाई लामा ने बताया कि वैराग्य में किस प्रकार जीवन जीना चाहिए, बोधिचित्त में कैसा अभ्यास करना चाहिए और शून्यता का दर्शन कैसे करना चाहिए. प्रवचन के अंत में उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. वहीं, बौद्ध श्रदालुओं ने भी अपने स्थान से खादा हाथ में लेकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.