गयाःबिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव में जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत (poisonous liquor death case in Gaya) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली से इथेनॉल सप्लाई करने वाले तस्कर (Spirit supplier from Delhi arrested) को धर दबोचा है. तस्कर यूपी का रहने वाला दीपक वर्मा है, जिसके खाते में जमा 1.70 लाख रुपये को भी पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. इस मामले में पहले भी 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-गया में 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन बोले- 'शराब पी थी'
ऑनलाइन पेमेंट कर मंगवाई गई थी स्प्रीट की खेपः इस कांड में रोहित सिंह उर्फ गोलू सिंह द्वारा इंडिया मार्ट पर सर्च कर दिल्ली से ऑनलाईन पेमेंट कर स्प्रीट की खेप मंगवाई गई थी. जिसकी पुष्टि हुई और उसके बाद रोहित सिंह की गिरफ्तारी हुई. एसआईटी टीम द्वारा रोहित से पुछताछ की गयी तो उसने बताया कि वो अपने भाई आलोक राज उर्फ राहुल सिंह के साथ मिलकर ये काम करता था, जिसमें आलोक राज के द्वारा दिल्ली से दीपक वर्मा से इथेनॉल (स्प्रीट) की खेप ट्रांसपोर्ट से गया मंगाने की बात बतायी गयी. जिसके बाद दिल्ली में दीपक वर्मा की गिरफ्तारी हो सकी.
'रोहित कुमार के खाता के लेन-देन विवरणी से स्पष्ट हुआ कि उसके द्वारा 4 मई, 5 मई और 23 मई 2022 को खाता से कुल एक लाख सत्तर हजार रुपये दीपक वर्मा के खाता में भेजा गया है. एसआईटी टीम द्वारा साक्ष्य के आधार पर दिल्ली से सप्लायर दीपक वर्मा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इसके द्वारा आलोक राज के कहने पर स्प्रीट भेजे जाने की बात बतायी गई. इस काण्ड में अभियुक्तों द्वारा जिस मोबाइल फोन का प्रयोग किया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है'- हरप्रीत कौर, एसएसपी