बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: रानी कमलापति और जबलपुर से गया के बीच पितृपक्ष में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगा शेड्यूल

बिहार के गया में विश्व विख्यात पितृ मेला को लेकर रेलवे ने रानी कमलपति और जबलपुर से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप तो जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप चलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

रानी कमलपति और जबलपुर से गया के बीच स्पेशल ट्रेन
रानी कमलपति और जबलपुर से गया के बीच स्पेशल ट्रेन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 8:23 PM IST

पटना: बिहार के गया में पितृपक्ष मेला को लेकर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से गया के बीच स्पेशल ट्रेनचलाने का निर्णय लिया गया है. इस पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को रानी कमलापति से गया के मध्य चार ट्रिप और गया से जबलपुर के मध्य तीन ट्रिप चलेगी. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 एवं 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से गया के लिए रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: Summer special train: पटना और गया से आनंद विहार से लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति गया स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप में चलेगी: बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 एवं 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से 13.20 बजे रवाना होगी. जो यह ट्रेन अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 01, 06 एवं 11 अक्टूबर को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पर रुकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

20 कोच के साथ ट्रेन होगी रवाना: बताया जाता है कि कमलापति गया स्पेशल ट्रेन में 2AC के 02, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन तीन ट्रिप चलेगी:गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन 30 सितम्बर, 05 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन 05.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 06.30 बजे सासाराम, 06.53 बजे डेहरी ऑन सोन एवं 07.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल दिनांक 29 सितम्बर, 04, 09 एवं 14 अक्टूबर को गया से 14.15 बजे खुलकर 15.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.45 सासाराम एवं 17.20 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

3 एसी को 10 कोच के साथ होगा परिचालन:इस स्पेशल में ट्रेन में 2AC के 02, 3AC के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, मिर्जापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details