बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोटा से 994 छात्रों को लेकर गया पहुंची स्पेशल ट्रेन, छात्रों ने नीतीश सरकार को बोला- धन्यवाद - कोटा प्रशासन

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सोमवार को 12 बजे गया रेलवे स्टेशन पर 994 छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची. 994 में से गया के 364 छात्र, जहानाबाद के 93, औरंगाबाद के 241, नवादा के 259 और अरवल के 37 छात्र-छात्राएं थी. उन्होंने बताया कि छात्रों की खुशी में ही उनकी खुशी है.

गया पहुंची स्पेशल ट्रेन
गया पहुंची स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 4, 2020, 6:43 PM IST

पटना:कोटा से 994 छात्रों को लेकर गया जंक्शन पर 20 बोगियों की एक स्पेशल ट्रेन पहुंची. ट्रेन के गया जंक्शन पर पहुंचते ही छात्रों ने उत्साह में ताली बजाया. बिहार वापस आए छात्रों के स्वागत के लिए बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, डीएम, जीआरपी और आरपीएफ के जावनों ने भी छात्रों के स्वागत में ताली बजाई. छात्रों ने कहा कि वे लोग कोटा में मानसिक तनाव में थे. सरकार ने इस संकट की घड़ी में हमलोगों की गुहार सुनी. सरकार ने हमलोगों को पूरी सुविधा के साथ मुफ्त में राजस्थान से घर वापस पहुंचाया. छात्रों ने राज्य सरकार के इस पहल के लिए सीएम नीतीश को धन्यवाद बोला.

'कोरोना ने लगाया सपनों पर ब्रेक'
वापस आए छात्रों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बड़े सपने लेकर कोटा पढ़ने के लिए गए थे. लेकिन कोरोना संकट ने बीच में ही उनके सपनों पर ब्रेक लगा दिया. छात्रों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से उन्हें खाने रहने में परेशानियों का सामना करना पर रहा था. छात्रों ने कहा कि राजस्थान और बिहार सरकार ने हमलोग के लिए बेहतरीन व्यवस्था की थी. वहीं, एक अन्य छात्र ने कहा कि कोटा प्रशासन ने उन्हें घर वापस जाने को लेकर एक मैसेज भेजा. घर वापसी के लिए हमलोगों से एक भी रुपया नहीं लिया गया. प्रशासन ने हमलोगों को मुफ्त में भोजन भी करवाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकारी खर्च पर छात्रों को लाया गया है वापस'
इस मामले पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की सोमवार को 12 बजे गया रेलवे स्टेशन पर 994 छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची. 994 में से गया के 364 छात्र, जहानाबाद के 93, औरंगाबाद के 241, नवादा के 259 और अरवल के 37 छात्र-छात्राएं थी. उन्होंने बताया कि छात्रों की खुशी में ही उनकी खुशी है. कई छात्रों से बात किया. सभी ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है. छात्रों को सरकारी खर्च पर वापस लाया गया है. ट्रेन से उतरने के बाद सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. स्वस्थ्य छात्रों को उनके गृह जिला वापस भेजा जा रहा है.

कोटा से वापस आए हुए छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details