गया: लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज गया रेलवे स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन सूरत से 1200 मजदूरों को लेकर 6 घंटे की देरी से गया जंक्शन पहुंची. ट्रेन पहुंचने के बाद बारी-बारी से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और उनकी स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद मजदूरों को उनके जिलों तक बसों पर बिठा कर भेजा गया.
1200 मजदूरों को लेकर सूरत से गया पहुंची स्पेशल ट्रेन, सभी की हुई जांच - Laborers from Surat
1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से गया पहुंची. ये ट्रेन 6 घंटे देरी से पहुंची. स्टेशन पर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई.
इस दौरान सूरत से आने वाले मजदूर महेश्वर यादव और अरुण शर्मा ने कहा कि वे लोग कपड़े के मिल में व पेंटिंग का काम करते थे. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया. इस दौरान खाने-पीने की भी समस्या होने लगी, जो पैसे बचे थे वह भी खत्म हो गए. कई दिनों से वापस आना चाह रहे थे. फिर स्थानीय लोगों ने गया जाने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने सूरत में दलालों के माध्यम से प्रति टिकट 800 रुपये देकर टिकट लिया और अपने गृह जिला पहुंचे.
6 घंटे देर से पहुंची ट्रेन
श्रमिकों ने बताया कि ट्रेन में खिचड़ी, बिस्किट का पैकेट व पानी दिया गया था. सभी ने कहा कि हमें अपने घर वापस आने की खुशी है. वहीं आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ए. एस. सिद्दीकी ने भी ट्रेन से मजदूरों के आने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट रही. जांच के बाद ही मजदूरों को रेलवे स्टेशन से बाहर जाने दिया गया. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सुबह 5 बजे आने वाली थी, लेकिन 6 घंटे देरी से पहुंची.