गयाःदेश दुनिया के करोड़ों लोगों की नजर शुक्रवार रात इसरो कार्यालय पर लगी थी, इसरो से ही चंद्रयान-2 के मून लैडिंग की जानकारी दी जा रहा थी, इसी बीच चंद्रयान-2 से संपर्क टूट जाने की खबर के बाद लोग मायूस हो गए. लेकिन प्रधानमंत्री के साथ पूरे देशवासी वैज्ञानिकों की तारीफ कर रहे हैं. इसरो क्विज प्रतियोगिता की विजेता सौम्या की मां भी वैज्ञानिकों की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें देश के वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है और अब तो मेरी बेटी भी वैज्ञानिक ही बनना चाहती है.
पीएम मोदी के साथ इसरों में मौजूद बच्चे 'इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है'
ईटीवी भारत की टीम इसरो की क्विज प्रतियोगिता की विजेता सौम्या के घर पहुंची. जहां उसके घर में आज भी पहले जैसा खुशी का माहौल बरकरार है. सौम्या की मां मोनिका कुमारी ने बताया कि हम थोड़े निराश तो हुए, लेकिन मुझे इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है. 11 साल से मेहनत कर रहे थे, थोड़ी सी चूक को असफल नहीं कह सकते हैं.
इसरो के हॉल में बच्चों के साथ बैठी सौम्या फोन पर की बेटी से बात
सौम्या के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बेटी वहां जाकर बहुत खुश थी. फोन पर उसने बताया कि इसरो को देखकर उसके मन में वैज्ञानिक बनने की इच्छा और मजबूत हो गई है. प्रधानमंत्री ने सभी बच्चों से मुलाकात की. पीएम ने कहा कि हमलोग इस तरह की प्रतियोगिता देश में आगे भी करवाते रहेंगे.
सौम्या की मां से बात करते ईटीवी भारत के संवाददाता 'बहुत मेहनती बच्ची है सौम्या'
वहीं, सौम्या के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें देश के वैज्ञानिक और सौम्या दोनों पर ही गर्व है. सौम्या बहुत मेहनती बच्ची है, हमारे वैज्ञानिकों ने भी उम्दा काम किया है. वो एक दिन जरूर सफल होंगे. वहीं, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि देश के वैज्ञानिक 99 प्रतिशत सफल हुए हैं. उनकी इस सफलता पर ग्रेट सैल्यूट है, उन पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी की रहे, इसमें वाहवाही लूटने वाली बात नहीं होनी चाहिए.
विधायक ने कहा कि ये देश को महत्व देने वाला कार्यक्रम था. बोधगया से एक बिटिया सौम्या क्विज प्रतियोगिता में सफल होकर इसरो गई है. जहां वैज्ञानिक से कुछ सीखकर आएगी. उसके आगे के जीवन के लिए फायदा होगा.