बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः पुत्र ने पिता की गोली मारकर की हत्या - एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा

गया के खिजरसराय थाने के पचरुखी गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

gaya
gaya

By

Published : Sep 16, 2020, 2:28 PM IST

गयाः जिले के खिजरसराय थाने के पचरुखी गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की रात लगभग 12 बजे की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

पुत्र ने पिता को मारी गोली
घटना के बाद पुलिस ने जब परिजनों से घटना के विषय में जानकरी लेनी चाही तो मां और पुत्र के बयान में अंतर दिखा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले आई. जहां उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि मैंने ही अपने पिता को गोली मारी है. वहीं मृतक की पत्नी ने अपने पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

आरोपी गिरफ्तार
घटना के विषय में एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस के सामने आरोपी ने स्वीकार किया है कि घटना उसी ने की है. ये परिवारिक विवाद के बीच उत्पन्न टकराव का परिणाम है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details