बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में जदयू नेता के बेटे की मौत - gaya road accident

जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां, पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह जिला जदयू महिला सेल की अध्यक्ष पूनम देवी के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की बिहार शरीफ में सड़क हादसे में देर रात मौत हो गयी.

gaya
सड़क दुर्घटना में जदयू नेता के बेटे की मौत

By

Published : Jan 19, 2021, 12:32 PM IST

गया: जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड के सरवां बाजार में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. जहां, पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह जिला जदयू महिला सेल की जिलाअध्यक्ष पूनम देवी के 20 वर्षीय बेटे अमित कुमार की बिहार शरीफ में सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, अमित अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी, हाइवा की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें. गुजरात : 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत, पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

हाइवा वाहन के चपेट में आने से मौत
दरअसल, अमित चार दिन पहले ही अपनी मां पूनम देवी के साथ बिहार सरीफ गया था. सोमवार की देर शाम अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी, हाइवा वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कई लोगों ने जतायी गहरी संवेदना
सड़क हादसे में बेटे की सूचना पाकर महिला सेल की जिलाध्यक्ष पूनम देवी अपने पति मुनेश्वर प्रसाद के साथ बिहार सरीफ रवाना हो गई. हादसे में मृत अमित के शव को मंगलवार को बाराचट्टी के सरवां बाजार के नदी घाट पर दाह- संस्कार किया जाएगा. अमित की मौत सुनकर पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद, पूर्व उपप्रमुख इंद्रदेव यादव सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details