बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर की पिता की हत्या

गया जिले से एक हत्याकांड का मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

son murdered his father
बेटे ने की पिता की हत्या

By

Published : Jul 17, 2020, 2:46 PM IST

गया: जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में घरेलू झगड़े में पुत्र ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि आरोपी पुत्र रंजन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

कुल्हाड़ी से पिता की हत्या
जिले के सोनपुरा ग्राम के रहने वाले शिवनंदन भुइयां का विवाद उनके पुत्र रंजन के साथ हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि रंजन ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता के ऊपर वार कर निर्मम हत्या कर दी. वहीं पिता की मौत के बाद रंजन घटनास्थल से भागने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से रंजन को पकड़ लिया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी डुमरिया थाना की पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई हथियार के साथ आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

पहले भी कर चुका है पिता पर हमला
हत्यारा रंजन इसके पहले भी अपने पिता से विवाद के दौरान जानलेवा हमला कर चुका है. रंजन ने लगभग पांच वर्ष पूर्व अपने पिता पर हथियार से वार किया था. उस दौरान भी शिवनंदन गंभीर रूप से घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details