बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी - Dumariya news

डुमरिया थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में विवाद के बेटे ने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कल लिया है.

gaya
gaya

By

Published : Jul 17, 2020, 2:40 AM IST

गया(डुमरिया):जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के सोनपुरा ग्राम में घरेलू झगड़े में पुत्र ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि आरोपी पुत्र पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज की गई. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया
जानकारी के अनुसार गांव निवासी शिवनंदन भुइयां का किसी बात को लेकर बेटे रंजन मांझी से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा की बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद रंजन मौके भागने लगा. लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया.

आए दिन होता रहता था विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि पिता-पुत्र में आए दिन विवाद होता रहता था. 5 साल पहले भी आरोपी ने विवाद के बाद पिता पर हमला कर घायल कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details