बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: दामाद ने अपने ही सास-ससुर को चाकू से गोदा - crime in gaya

गया के ठाकुरबाड़ी गली मोहल्ला में एक व्यक्ति ने अपने ही सास-ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

घायल
घायल

By

Published : Jun 4, 2020, 11:03 AM IST

गया: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम ठाकुरबाड़ी गली मोहल्ला में बुधवार को एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपने ही सास-ससुर को चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने गई उसकी पत्नी और मकान मालिक पर भी हमला बोल दिया. सास-ससुर दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

इस संबंध में आरोपी की पत्नी निशु शर्मा ने बताया कि लगभग 3 साल पहले अमित उर्फ अंशु शर्मा से प्रेम विवाह की थी. विवाह के बाद से अमित लगातार मारपीट करता था. प्रताड़ना से परेशान होकर मायके आ गई. बुधवार को अमित अपने भाई के साथ घर पहुंचा. किसी बात पर मां इंदू देवी के साथ बहस करने लगा. बहस के दौरान अमित ने चाकू से मां के गले पर वार कर दिया. इस बीच पापा विजय ठाकुर वहां पहुंचे, तो अमित ने उनके सीने पर भी चाकू से वार कर दिया. लड़ाई सुलझाने के दौरान अमित ने मुझे और मकान मालिक पर भी चाकू से हमला कर दिया.

देखें रिपोर्ट.

सास-ससुर की हालत गंभीर

घायलों का इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि घायल विजय ठाकुर और उसकी पत्नी इंदू देवी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details