गयाः बिहार रेजिमेंट के एक सैनिक की अरुणाचल प्रदेश के खाई में गिरने से मौत हो गई. जवान गया के केसपा ग्राम निवासी थे. घटना की जानकारी मिलते ही जवान के घर पर कोहराम मच गया. सोमवार को जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है.
2014 में सेना में हुए थे भर्ती
अलीपुर थाना क्षेत्र के केसपा गांव के रहने वाले एनएसजी कमांडो की मौत खाई में गिरने से हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नागेन्द्र शर्मा के छोटे बेटे रौशन कुमार 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. जिसके बाद उन्होंने 2019 तक एनएसजी कमांडो के तौर पर अपनी सेवा दी.