बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JPN के प्रसूति वार्ड में गूंज रहा है सोहर गीत, सिविल सर्जन बोले- इसके हैं वैज्ञानिक कारण

जेपीएन के सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रसूता को सोहर गीत सुनने से काफी फायदा होता है. यह एक वैज्ञानिक कारण है.

gaya
gaya

By

Published : Feb 18, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:26 AM IST

गयाः शहर के जेपीएन सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में इन दिनों सोहर गीत गूंज रहा है. अस्पताल के प्रसूति वार्ड में प्रसूता को सोहर गीत होम थियेटर के माध्यम से सुनाया जा रहा है. सिविल सर्जन का कहना है ये एक वैज्ञानिक कारण है.

प्रसूति वार्ड में गूंज रहा सोहर गीत
शहर के इकबाल नगर की रहने वाली तमुसबनो ने बताया कि अस्पताल में ऐसा नजारा पहली बार देख रही हूं. इससे माहौल काफी अच्छा हो गया है. सोहर गीत तो खुशी का गीत है. अब ये गीत अस्पताल में बजाया जा रहा है, तो हमारी खुशी में अस्पताल प्रशासन भी शामिल हो रहा है.

जेपीएन के सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह

मरीजों का रखा जा रहा खासा ध्यान
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रसूता को सोहर गीत सुनने से काफी फायदा होता है. ये एक वैज्ञानिक कारण है. इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में सोहर गीत गूंजना अटपटा लगता है, लेकिन हमारा उद्देश्य कुछ दूसरा है. डिलीवरी के बाद जब मां प्रसूति वार्ड में आती है, हमलोगों का प्रयास होता है कि मां जितनी जल्दी हो अपना पहला दूध बच्चे को पिलाये. इसके लिए मां अच्छे माहौल में हो, जिससे शरीर मे ऑक्सीटोसिन हार्मोन्स सक्रिय हो और वो दूध बनने में सहायक हो.

देखें पूरी रिपोर्ट

बता दें कि इन दिनों जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मरीजों के सुविधाओं पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. हाल ही में प्रसूति वार्ड में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को जागरूक करने के लिए मधुबनी पेंटिंग बनवाई गयी थी.

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details