गया: जिले के सामाजिक कार्यकर्ता ने एक लापता व्यक्ति का फोटो वायरल कर उसे परिजनों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. जिले के बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय से 5 किलोमीटर दूर एनएच-2 पर रोड के किनारे एक लापता व्यक्ति पाया गया. कई दिनों से सड़क के किनारे बैठे इस व्यक्ति का फोटो बाराचट्टी सामाजिक कार्यकर्ता ने वायरल कर उसे उसके परिजनों से मिलाया.
गया: सामाजिक कार्यकर्ता ने लापता व्यक्ति को परिजनों से मिलाया, सोशल मीडिया का लिया सहारा - फोटो वायरल
प्रखण्ड के सामाजिक कार्यकर्ता बरवाडीह निवासी संदीप यादव ने एक लापता व्यक्ति का फोटो वायरल कर उसे परिजनों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
बता दें कि फोटो वायरल होने पर व्यक्ति की पहचान खगड़िया जिले के रहनेवाले एक इंजीनियर राजेश यादव के रूप में हुई. दरअसल 20-25 दिनों से एनएच-2 पर एक ईमली के पेड़ के नीचे व्यक्ति बैठा रहता था. जंगलों में इसतरह बैठे देख सभी लोग उसे नजरअंदाज कर रहे थे. इसी बीच प्रखण्ड के सामाजिक कार्यकर्ता बरवाडीह निवासी संदीप यादव की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी. उन्होंने उसके पास पहुंचकर उसे पानी पिलाया और पूछताछ की. व्यक्ति ने अपना घर का पता खगड़िया बताया. संदीप यादव ने व्यक्ति का फोटो खिंचकर खगड़िया के कई जनप्रतिनिधियों के पास वायरल किया. उसके बाद उसे अपने घर ले जाकर स्नान करवाया और खाना खिलाया.
परिजनों ने संदीप को दिया धन्यवाद
फोटो वायरल होने के बाद उक्त व्यक्ति के परिवारवाले संदीप के घर पहुंचे. दूसरे दिन पता चला कि लापता व्यक्ति का नाम राजेश यादव है. वह राटन खगड़िया जिला का रहने वाला है. उनके पिता महादेव यादव एयर फोर्स में थे. लापता व्यक्ति एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है. व्यक्ति पिछले 21 जनवरी से लापता था. लापता व्यक्ति के परिजनों ने संदीप यादव को धन्यवाद देते हुए और उसे अपने साथ ले गए.