बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः सब्जी मंडी में उमड़ रही लोगों को भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

बोधगया के बकरौर सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं होते और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

गया
गया

By

Published : May 22, 2020, 12:39 PM IST

गयाःकोरोना महामारी से पूरी दुनिया तबाह है. बिहार सहित पूरे देश में ये तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिसे देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों से नहीं निकलने की नसीहत दी गई है. फिर भी कुल लोग इसे मानने को तैयार नहीं है. आए दिन बाजारों में भीड़-भाड़ की तस्वीर सामने आ रही है. ताजा मामला बोधगया के बकरौर सब्जी मंडी का है. जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

लोग बरत रहे हैं लापरवाही
सब्जी मंडी में आ रहे ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं होते हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई प्रयास नहीं दिखता है. मंडी में गोल घेरे भी नहीं बनाए गए हैं.

प्रशासन भी बेसुध
लोगों से लगातार घरों में रहने, मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. फिर भी लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं. गया सहित पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लोग और प्रशासन इसी तरह लापरवाह बने रहे तो स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details