बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: ट्रेनों में यात्री ना के बराबर, सोशल डिस्टेसिंग का हो रहा है तो पालन - Passengers in trains

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन लागू होने के बाद सड़क से लेकर ट्रेन तक असर देखने को मिल रहा है. गया से पटना चार जोड़ी ट्रेनों में यात्री ना के बराबर सफर कर रहे हैं, जिससे कोरोना काल में रेलवे का नुकसान हो रहा है.

गया
गया

By

Published : May 17, 2021, 10:31 PM IST

गया:देशभर में कोरोनामरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन पहले से ही लागू है. बिहार में 15 दिन पहले लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन लागू होने से आम जनजीवन पर काफी असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें-पटना के निजी अस्पताल में ICU में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला से गैंगरेप का आरोप

वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी बुरा असर पड़ा है, इसके अलावा ट्रेन में यात्री ना के बराबर यात्रा कर रहे हैं. गया से अधिक पैसेंजर ट्रेन पटना के लिए खुलती है, लेकिन इन ट्रेन में लोग काफी यात्रा कर रहे है.

ट्रेनों में यात्री ना के बराबर

''लॉकडाउन के दौरान चौथी बार इस ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं, लेकिन इन 1 सप्ताह में लोग काफी डर हुए है, जिसकी वजह से ट्रेनों में भिड़ ना के बराबर चल रही है''-विमलेश, यात्री

ये भी पढ़ें-हम जीतेंगे! कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्रेज, 18+ में तीसरे नंबर पर बिहार

बता दें कि गया पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन से हर दिन 2500 से 3000 पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करते थे. लॉकडाउन के पूर्व तक 1000 से लेकर 2000 यात्री एक मेमू ट्रेन से यात्रा करते थे. वहीं, ट्रेन में सीट खाली होने की वजह लोग ट्रेन की टिकट के दाम को वजह बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details