गया(डोभी): सोमवार को मनी पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में छह लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय मदद के लिए आगे आये और आनन फानन में घायलों को पीएचसी डोभी में भर्ती कराया गया.
गया: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
गया में डोभी मुख्य मार्ग पर मनी पुल के नजदीक सड़क हादसे में सोमवार को छह व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी डोभी में भर्ती कराया गया.
6 लोग जख्मी
सड़क हादसे में घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं. घायलों में ठाकुरी यादव का पुत्र विकास कुमार (उम्र-23वर्ष), पत्नी सुनीता देवी (उम्र-21वर्ष), पुत्री- साक्षी कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, समता देवी शामिल हैं.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि सभी अपने घर घठेरिया से सिंह पोखर अपने पुराने घर पर काम करने के लिए जा रहे थे, तभी ये सभी सड़क हादसे में घायल हो गये. पीएचसी डोभी में फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.