बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बारिश से जन-जीवन बेहाल, अब तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत - gaya rain news

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिले में लोगों का जीवन मुहाल हो गया है. शहर के लगभग सभी इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है.

भारी बारिश से सड़क पर जलजमाव

By

Published : Sep 30, 2019, 10:06 AM IST

गया:जिले में हो रही तेज बारिश की वजह से सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है. कई निचले इलाकों और गांवों में पानी घुस गया है. गया के फल्गू नदी जो हमेशा शांत रहती थी, वो भी भारी वर्षा से उफान पर है. इस बारिश से जिले में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त
भारी और लगातार बारिश ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है. जिले के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए है. खराब मौसम में लोग अपनी जरूरत के सामान के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, तेज बारिश से फल्गु और मोरहर सहित सभी नदियों से जुड़े हुए नहरों का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है.

लगातार बारिश से समान्य जीवन बदहाल

कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न
लगातार बारिश से जिले के सभी प्रखंड प्रभावित हैं. जो प्रखंड कुछ दिन पहले तक सुखे से ग्रसित थे, वो सभी अब जलमग्न हो गए हैं. सुखाड़ प्रभावित इलाका वजीरगंज, फतेहपुर, टेकारी, आमस प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. 100 से अधिक कच्चे घर गिर गए हैं. हालांकि इन जगहों से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

लगातार बारिश के कारण घर में घुसा पानी

जिला मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूटा
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिला और प्रखंड मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. लगातार हो रही बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति बन गई है. शहर के दक्षिण इलाके पंतनगर, माडनपुर, अक्षयवट और दण्डिबाग मोहल्ले में जलजमाव है. वहीं, इस बारिश वाले मौसम में दुर्गा-पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details