बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में चोर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, महिला और आभूषण कारोबारी भी शामिल - ETV BHARAT BIHAR

गया में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Six arrested in gaya) किया गया है. एसएसपी ने आदेश दिया था कि जल्द से जल्द चोरों को दबोचा जाए. पढ़ें पूरी खबर...

q
q

By

Published : May 26, 2022, 4:53 PM IST

गया:बिहार के गया में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Theft gang busted in Gaya) हुआ है. इस गिरोह में महिला और आभूषण व्यवसाई भी शामिल थे. नकदी रुपये और ज्वेलरी के साथ 6 अपराधी को गया पुलिस ने दबोच लिया है. अपराधियों को संरक्षण देने वाली और चोरी की प्लान तैयार करवाने वाली एक महिला की भी गिरफ्तारी की गई है. पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी चल रही है.

यह भी पढ़ें:सीसीटीवी कैमरा खरीदने गये व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़कर 18 लाख की चोरी

बता दें, आये दिन गया जिले में लगातार सोने-चांदी के आभूषण की चोरी का मामला सामने आता रहा है. इसी कड़ी में गया पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें पेशेवर अपराधियों के अलावे आभूषण का कारोबारी भी शामिल है. इन्हीं मामले को देखते हुए जिले के एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एएसआई मुकेश कुमार सिंह, एएसआई विश्वनाथ यादव, एएसआई अजय कुमार को शामिल कर टीम का गठन किया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की. इसके बाद गैंग का खुलासा कर दिया है.


गिरोह के 6 अपराधी हुए गिरफ्तार : इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था डीएसपी) भारत सोनी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सागर कुमार , रोहित कुमार छोटकी नवादा चाकन्द के पास, विकास कुमार सोन बिगहा गांव का, विशाल कुमार शिवगली संजय नगर का रहने वाला, उमेश सोनी पूनाकला थाना परैया का , पिंकी कुमारी सोन बिगहा थाना मेडिकल की रहने वाले शामिल है. सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.

चांदी का शिवलिंग समेत कई ज्वेलरी बरामद :प्रशिक्षु आईपीएस सह सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि अपराधियों के पास से चांदी का शिवलिंग, ज्वेलरी समेत नकदी की बरामदगी की गई है. इस गिरोह के द्वारा चंदौती थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को इसी वर्ष अंजाम दिया गया था. सभी ने घटनाओं में अपराधों में संलिप्तता स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें:बगहा: ग्राहक बनकर आए चोर ने उड़ाए 35 लाख के गहने



महिला पिंकी देवी देती थी संरक्षण और आभूषण कारोबारी चोरी के सामानों को खरीदता था: भारत सोनी ने बताया कि जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है, वह अपने घर पर ही घटना की प्लानिंग तैयार करवाती थी. इस तरह चोरी की घटनाओं में उसकी विशेषता पाई गई है. वही परैया में आभूषण दुकान चलाने चलाने वाले उमेश सोनी को पकड़ा गया है. यह चोरी किए गए जेवरात की खरीदता था. अभी इस घटना में कई अपराधी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details