गया:बिहार के गया में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Theft gang busted in Gaya) हुआ है. इस गिरोह में महिला और आभूषण व्यवसाई भी शामिल थे. नकदी रुपये और ज्वेलरी के साथ 6 अपराधी को गया पुलिस ने दबोच लिया है. अपराधियों को संरक्षण देने वाली और चोरी की प्लान तैयार करवाने वाली एक महिला की भी गिरफ्तारी की गई है. पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी चल रही है.
यह भी पढ़ें:सीसीटीवी कैमरा खरीदने गये व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़कर 18 लाख की चोरी
बता दें, आये दिन गया जिले में लगातार सोने-चांदी के आभूषण की चोरी का मामला सामने आता रहा है. इसी कड़ी में गया पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें पेशेवर अपराधियों के अलावे आभूषण का कारोबारी भी शामिल है. इन्हीं मामले को देखते हुए जिले के एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एएसआई मुकेश कुमार सिंह, एएसआई विश्वनाथ यादव, एएसआई अजय कुमार को शामिल कर टीम का गठन किया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की. इसके बाद गैंग का खुलासा कर दिया है.
गिरोह के 6 अपराधी हुए गिरफ्तार : इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था डीएसपी) भारत सोनी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सागर कुमार , रोहित कुमार छोटकी नवादा चाकन्द के पास, विकास कुमार सोन बिगहा गांव का, विशाल कुमार शिवगली संजय नगर का रहने वाला, उमेश सोनी पूनाकला थाना परैया का , पिंकी कुमारी सोन बिगहा थाना मेडिकल की रहने वाले शामिल है. सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.
चांदी का शिवलिंग समेत कई ज्वेलरी बरामद :प्रशिक्षु आईपीएस सह सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि अपराधियों के पास से चांदी का शिवलिंग, ज्वेलरी समेत नकदी की बरामदगी की गई है. इस गिरोह के द्वारा चंदौती थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को इसी वर्ष अंजाम दिया गया था. सभी ने घटनाओं में अपराधों में संलिप्तता स्वीकार की है.