गयाः जिले में छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया. मामला मेन थाना क्षेत्र का है. इसकी जांच को लेकर वरीय पुलिस अधिक्षक राजीव मिश्रा के निर्देश पर एसआईटी की टीम का गठन किया गया. एसआईटी की टीम ने बुधवार को घटनास्थल की जांच की. टीम ने सभी बिंदुओं बारीकी से जांच की.
नाबालिक हत्याकांड की जांच को लेकर SSP के निर्देश पर SIT का गठन - युवती की हत्या
शुक्रवार को खेत में शौच करने गई एक पंद्रह वर्षीय युवती के साथ अज्ञात अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उन्होंने युवती की हत्या कर दी.
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन
एसआईटी की टीम का नेतृत्व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने किया. इस दौरान छात्रा के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस की मदद की. बता दें कि विगत शुक्रवार को खेत में शौच करने गई एक पंद्रह वर्षीय युवती के साथ अज्ञात अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उन्होंने युवती की हत्या कर दी. छात्रा के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर जांच प्रक्रिया में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. इसके बाद जांच के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया.
शिकायत के बाद बदली गई टीम
एसआईटी दल का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कथित तौर पर जांच प्रक्रिया में हो रहे लापरवाही की शिकायत के बाद घटना के अनुसंधानकर्ता को बदला गया है. अनुसंधान का कार्य एसी-एसटी थानाध्यक्ष मधु कुमारी को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि एसआईटी की टीम भी तत्परता से अपना काम कर रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.