गया:राजकीय रेल पुलिस ने नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में चांदी बरामद किया है. इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरी से नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के गया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुरक्षा बलों ने एक कोच से भारी मात्रा में चांदी बरामद किया है.
इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे जीआरपी थाना में पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन की एक कोच से चांदी की बरामद की गई है. चांदी का वजन कितना है? इसका हम लोग आकलन कर रहे हैं. साथ ही दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.