बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नाइट कर्फ्यू का असर, छह बजते ही दुकानें हुई बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - शाम छह बजते ही दुकानों का शटर गिरा

गया में नाइट कर्फ्यू का असर दिख रहा है. शाम छह बजते ही दुकानों का शटर गिर गया. रात नौ बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. गया शहर के मुख्य बाजार, राजेंद्र आश्रम, अंबेडकर मार्केट, नई गोदाम, जीबी रोड, पुरानी गोदाम, केपी रोड सहित अन्य जगहों पर रात आठ बजे से ही सन्नाटा दिखने लगा था.

गया में नाइट कर्फ्यू
गया में नाइट कर्फ्यू

By

Published : Apr 20, 2021, 7:40 AM IST

गया: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. सोमवार को नाइट कर्फ्यू की पहली रात थी. गया शहर में नाइट कर्फ्यू का असर देखने को मिला.

छह बजते ही दुकानें बंद

गया शहर के मुख्य बाजारों की दुकानें छह बजते ही बंद हो गयी. वहीं 9 बजे के पहले ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- कोरोना विस्फोट: अब दुकानों के खुलने और बंद होने का समय बदला, जानें नया टाइमटेबल

छह बजते ही गिर गया शटर
दरअसल, बिहार सरकार कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा चुकी है.

गया में नाइट कर्फ्यू का असर

गया शहर के मुख्य बाजार, राजेंद्र आश्रम, अंबेडकर मार्केट, नई गोदाम, जीबी रोड, पुरानी गोदाम, केपी रोड सहित अन्य जगहों पर छह बजते ही दुकान का शटर गिर गया.

गया में नाइट कर्फ्यू का असर

वहीं गया शहर के मुख्य सड़कों पर 7 बजते ही सन्नाटा छा गया. गया शहर में मुख्य सड़कों पर सिर्फ बड़ी गाड़िया चल रही थी.

गया में नौ बजे रात से पहले ही सड़कों पर सन्नाटा

यह भी पढ़ें- बेबस स्वास्थ्य विभाग: ऑक्सीजन नहीं मिलने से दम तोड़ रहे कोरोना मरीज, सरकार की आधी अधूरी तैयारी

मरीज पटना जाने को नहीं हैं तैयार
'शहर में नाइट कर्फ्यू का असर दिख रहा है. सभी दुकानें बंद हैं. सड़कों पर बहुत कम गाड़िया चल रही हैं. मेरी ड्यूटी जेपीएन अस्पताल में है. एएनएमएमसीएच से सभी मरीज को जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल भेज दिया गया है. जेपीएन से पटना रेफर किए जाने का विकल्प रहता है. लेकिन मरीज पटना जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.'-डॉ. संजीव सुमन, जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details