बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नदी में डूबने से सगे भाई-बहन की हुई मौत, परिवार में मातम

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से गांव का माहौल गमगीन है. हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी और प्रखंड अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को सरकारी योजना के तहत तत्काल मुआवजा राशि भी सौंपी गई.

डूबने से सगे भाई बहन की हुई मौत

By

Published : Oct 23, 2019, 8:46 PM IST

गया: बोधगया थाना क्षेत्र के बापूनगर गांव में नदी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर दोनों नाबालिग बच्चे नदी में नहाने गए थे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से डूबकर उनकी मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान संतोष मांझी के 8 वर्षीय बेटे आदित्य कुमार और 5 वर्षीया बेटी गुंजा कुमारी के रूप में हुई.

रोते-बिलखते परिजन

सरकारी योजना के तहत प्रदान की गई राशि
एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से गांव का माहौल गमगीन है. हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी और प्रखंड अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को सरकारी योजना के तहत तत्काल मुआवजा राशि भी सौंपी गई. मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

नदी में डूबने से सगे भाई बहन की हुई मौत

लोगों में मातम का माहौल
परिवार की दु:खद घड़ी में गांव में काफी संख्या में लोगों भीड़ देखने को मिली. वहीं, बोधगया सीआई अरुण कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर कबीर अंत्येष्टि के रूप में तीन हजार रुपये भी दिए गए. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द ही बीस हजार रुपए सरकारी अनुदान भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details