बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, अतिक्रमण हटाने की अपील - गया में थानाध्यक्ष ने की बैठक

गया में रविवार को थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से बाजारों में अतिक्रमण हटाने की अपील की.

gaya
थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

By

Published : Jun 21, 2020, 10:36 PM IST

गया: जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने रविवार को कई व्यवसायियों के साथ रानीगंज धर्मशाला परिसर में बैठक की. बैठक के दौरान कई बाजार को अतिक्रमण से मुक्त रखने और सड़क की चारों तरफ साफ-सफाई रखने की अपील सभी व्यवसायियों से की गई.

साफ-सफाई रखने की अपील
इमामगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विश्व योग दिवस को यादगार बनाने का कार्य किया है. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों से अपील की है कि आप सभी रानीगंज के मुख्य बाजार कचौड़ी गली, ऊपर बाजार, नीचे बाजार, बांस बाजार को अतिक्रमण से मुक्त रखें. साथ ही सड़क पर चारों तरफ साफ-सफाई रखने की भी अपील की.

सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का निर्देश
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने फुटपाथी दुकानदारों से कहा कि सब्जी मंडी लगाने के लिए नई सब्जी मंडी और बाजार को चुना गया है. वहीं उन्होंने दुकान से निकलने वाले कचरे को सड़क पर ना फेंक कर, डस्टबिन में रखने को निर्देश दिया है. उन्होंने बाजार में सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकानों को जल्द नई सब्जी मंडी में शिफ्ट कराएं. वहीं व्यवसायियों ने थानाध्यक्ष की इस पहल की काफी सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details