गया(इमामग): बांकेबाजार प्रखंड के लुटुआ पंचायत अंतर्गत कोठीलवा गांव के रहने वाले वाॅटर मैन लौंगी भुइयां के लिए अब श्याम स्टील कंपनी उनके गांव कोठिलवा में पक्का घर बनाने जा रही है. इसे लेकर सोमवार को श्याम स्टील कंपनी के निर्देश पर सेल्फ औफिसर कुंदन कुमार और मगध ट्रेडर्स के पोपराईटर अवधेश प्रसाद और श्याम स्टील कर्मी लौंगी भुईयां के घर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने उनके घर के स्थल का निरीक्षण किया.
गया: इमामगंज में वाॅटर मैन का पक्का घर बनाएगी श्याम स्टील कंपनी, जमीन का लिया जायजा - गया लेटेस्ट न्यूज
बिहार के इमामगंज में वाॅटर मैन लौंगी भुइयां का कच्चे घर को पक्का घर बनाने के लिए श्याम स्टील कंपनी ने उनके घर का जायजा लिया. जिसे देखकर लौंगी भुइयां के परिजन काफी खुश दिखाई दिए.
नहर को देखकर हुए प्रभावित
वहीं, लौंगी भुइयां की ओर से खोदे गए नहर परखा और उनके नहर को देखकर काफी प्रभावित हुए. इसके बाद कंपनी के कर्मी ने गांव में ही उनके जमीन पर घर बनाकर देने प्रस्ताव दिया. इस संबंध मगध ट्रेडर्स के पोपराईटर अवधेश प्रसाद ने बताया कि लौंगी भुईयां की ओर से 30 सालों के अथक प्रयास से पहाड़ी भूमि काटकर नहर बनाने के जज्बा को श्याम स्टील कंपनी उन्हें सलाम करती है. कंपनी के अधिकारी ने निर्णय लिया है कि लौंगी भुइयां के गांव में ही पक्का मकान बनाकर उपहार स्वरूप प्रदान करेगी. वहीं, वाॅटर मैन ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
जमीन का किया मुआयना
कंपनी ने उनके जमीन का मुआयना कर मापी की और घर का ले आउट होते देखकर लौंगी का पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. कंपनी के अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें ऐसा करने के लिए भेजा गया है. अब जल्द ही उनका घर बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर मगध ट्रेडर्स के सीमेंट छड़ बिक्रेता और समाज सेवी अवधेश प्रसाद स्याम स्टील कम्पनी के सेल्स मैन कुंदन कुमार, सीमेंट छड़ बिक्रेता लड्डन खां, मनवा अधिकार के प्रसिडेंट कोडीनेटर मो. शारिक जी, वेद प्रकाश, शिक्षक रामबली सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.