गया: बिहार में गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Kheri Incident) के विरोध में नक्सलियों (Naxalite) द्वारा बंद का आह्वान किया गया था. जिले के नक्सल प्रभावित इलाका इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार की दुकानें, पेट्रोल पंप बंद रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में बम निरोधक दस्ता के साथ सर्च अभियान में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में नक्सलियों का बिहार बंद, बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि अभी तक किसी तरह की घटना नहीं हुई है. लेकिन नक्सलियों की धमकी के डर से दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोली. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इलाके में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी. मालूम हो कि भाकपा माओवादी नक्सलियों ने शुक्रवार को डुमरिया और मैगरा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर पर्चा छोड़कर लखीमपुर कांड के विरोध में एक दिवसीय बंद का ऐलान किया था. बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और यूपी में बंद का आह्वान किया गया था.
'नक्सली बंदी को लेकर हमारे जवान मुस्तैद हैं. विशेष पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता को भी लगाया गया है. जिनके द्वारा लगातार विभिन्न जगहों पर चेकिंग की जा रही है. अभी तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.'-अवधेश कुमार, कमांडेंट, इमामगंज सीआरपीएफ 159 बटालियन कैंप
यह भी पढ़ें-चुनाव के दौरान कभी यहां गरजती थी नक्सलियों की बंदूकें, अब बदल गया है माहौल