गया: गया में एक ऐसा बाजार है जहां कूड़ा को फेंका नहीं जाता है, बल्कि संजोकर रखा जाता है. गया के चौक सर्राफा बाजार में 200 से अधिक दुकानें हैं. जिस दुकान में कारीगरी होती है, वहां टीन के बर्तन में कूड़े को रखा जाता है. न्यारा समुदाय के लोग आकर संयोजित कूड़े की बोली लगाते हैं. मतलब गया का ये बाजार कूड़ों के इस जंजाल में एक उत्तम संदेश दे रहा है.
'कूड़े-कचरे के साथ चला जाता है'
गया शहर के बीचो-बीच जीबी रोड स्थित सर्राफा बाजार है. जहां दर्जनों छोटी-बड़ी ज्वेलरी की दुकानें और करखाने हैं, जहां सोने के आभूषणों की कटिंग, पोलिश, फिनिशिंग के बाद ज्वेलरी दुकानों तक आभूषण पहुंचाए जाते हैं. सर्राफा बाजार में दर्जनों ऐसे करखाने हैं, जहां सोने की कटिंग से लेकर आभूषण तक बनाया जाता है. सोने के आभूषण बनाने वाले दुकानदार सोने की पतली और छोटी सोने के कणों से आभूषण बनाते हैं. एक सोने का कण अगर गिर जाए तो ढूंढ़े भी नहीं मिलता है. वहीं, सोने का छोटा टुकड़ा कूड़े-कचरे के साथ चला जाता है. इसलिए कूड़े को दुकानदार फेंकते नहीं हैं.
न्यारी समुदाय लगाता है बोली