गया: इन दिनों पूरे देश मे लॉक डाउन जारी है. जिसकी वजह से सारी दुकानें बंद हैं. गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉक डाउन में बन्द लहंगा हाउस के छत पर आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग कचड़े और जेनरेटर में लगी थी. लेकिन समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
गया: लॉक डाउन में बन्द दुकान के छत पर लगी आग, टला बड़ा हादसा - coronavirus updates
शहर में इन दिनों लॉक डाउन जारी है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक लहंगा दुकान के छत पर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में ज्यादा क्षति होने की खबर नहीं आई है.
![गया: लॉक डाउन में बन्द दुकान के छत पर लगी आग, टला बड़ा हादसा गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6593876-82-6593876-1585553680965.jpg)
गया
मामला गया शहर के टावर चौक का है. लहंगा हाउस के छत पर शाम में करीबन साढ़े 4 बजे आग की लपटें उठने लगी. जिसे आसपास के लोगों ने देखकर तुरंत दुकान के मालिक को इसकी सूचना दी. इसके बाद फायर बिग्रेड तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इस संबंध में जिला फायर ब्रिगेड अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि शहर में दुकानों के जाल बिछा हुआ है. उसी के बीच में एक दुकान के छत पर रखे कबाड़ और जेनरेटर में आग लग गई. उन्होंने कहा कि फायर बिग्रेड को सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसमें कोई बड़ी क्षति नही हुई है. अधिकारी ने आगे कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो आग विकराल रूप धारण कर लेता और इसके चपेट कई बड़े दुकानें आ जात.
आग लगने के बाद जायजा लेती पुलिस इन जगहों पर भी लगी आगबता दें जिले में कई स्थानों पर आग ने दस्तक दिया. जिले के नीमचक बथानी प्रखंड के सरोजी गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. जिसमें हजारों की क्षति का मामला सामने आया. वहीं, टिकारी प्रखंड के रेवाड़ी में आग लगने के कारण खलिहान में पुआल का पुंज जलकर राख हो गया. जिसमें हजारों का नुकसान हुआ और वजीरगंज प्रखंड में गेंहू के खेत मे हाई टेंशन तार गिरने से हजारों रुपये का फसल जलकर राख हो गया.