बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने राम विवाह महोत्सव के अवसर पर निकाली शोभा यात्रा - विष्णुपद मन्दिर

शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भक्तों की लंबी कतार लगी थी. भक्त भगवान विष्णु के पदचिन्ह को देखने के लिए काफी उत्साहित थे.

राम विवाह महोत्सव
राम विवाह महोत्सव

By

Published : Dec 19, 2020, 2:24 PM IST

गयाः बिहार की धर्मनगरी गयाजी में श्री राम विवाह महोत्सव मनाया गया. महोत्सव मुख्यत विष्णुपद क्षेत्र में ही मनाया गया. विष्णुपद प्रबन्धकारिणी समिति ने इस अवसर पर चांदी की पालकी पर भगवान विष्णु के पद चिन्ह सहित तुलसीकृत रामायण रख शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान घोड़े और बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र बने थे. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से शोभायात्रा इस बार बहुत सादगी से निकाली गई.

भक्तों की लंबी कतार
शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा विष्णुपद मन्दिर से निकलकर विष्णुपद क्षेत्र उसके बाद चांद चौरा होते हुए नवागढी तक निकाली गई. शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनो तरफ भक्तों की लंबी कतार लगी थी. भक्त भगवान विष्णु के पदचिन्ह को देखने के लिए काफी उत्साहित थे. शोभा यात्रा में मुख्य रूप से श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अलावा गयापाल युवा समिति, विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठन के लोग शामिल थे.


रंगीन लाइट और फूलों से सजाया गया विष्णुपद मंदिर
राम विवाह महोत्सव के अवसर पर विष्णुपद मंदिर को रंगीन लाइट और फूलों से सजाया गया है. शनिवार को शाम में मंदिर में भगवान श्री राम और माता जानकी का विवाह संपन्न होगा. हर साल बड़े धूमधाम से राम विवाह महोत्सव यहां मनाया जाता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details