गया: बिहार में कोरोना वायरस का सातवां संदिग्ध मरीज मिला है. कोरोना का ये संदिग्ध मरीज जापान का रहने वाला है जो दिल्ली से बोधगया आ रहा था. रेलवे प्रशासन को जापान के कोरोना संदिग्ध मरीज के बारे में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पता चला. लेकिन उसे गया जंक्शन पर रेलवे मेडिकल टीम द्वारा उतारा गया. मरीज को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
बता दें कि गया में कोरोना वायरस का तीसरा विदेशी संदिग्ध मरीज है. पिछले सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. सातवें मरीज का ब्लड सैम्पल पटना स्थित आरएमआरआई भेजा गया है.
जयनगर में मिले 2 संदिग्ध मरीज
वहीं, दूसरी ओर इंडो-नेपाल सीमा के मधुबनी जिले के जयनगर बॉर्डर पर कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. दोनों संदिग्ध को जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. दोनों संदिग्ध अहमदाबाद से नेपाल लौट रहे थे, इसी क्रम में दोनों की तबीयत बिगड़ गई.