गया: विश्व विख्यात कालचक्र मैदान बोधगया में भारतीय भारोत्तोलक संघ की पहल पर बिहार भारोत्तोलक संघ ने बोधगया में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. बता दें कि नेशनल वेटलिफ्टिंग चैपियनशिप के लिये 28 राज्यों के प्रतिभागी अपना दमखम दिखा रहे हैं.
प्रतियोगिता में 900 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
मगध की धरती पर पहली बार वेटलिफ्टिंग चैपियनशिप का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें 36 टीमों के कुल 900 खिलाड़ी शामिल हैं.
जारी रहा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के सातवें दिन भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सातवें दिन के प्रथम सत्र में पुरुष (जूनियर) 96 किग्रा पुरुष भार वर्ग में सोमवार को हरियाणा के गुरमीत ने स्नैच में 137 किलो और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो वजन उठाकर कुल 297 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, दूसरी ओर पुरुष (युवा) 81 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के अभिमन्यु पांडे ने स्नैच में 121 किलो और क्लीन एंड जर्क में 145 किलो वजन उठाकर कुल 266 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और मेडल से सम्मानित किया गया. गेस्ट ऑफ द डे के रूप में मौजूद बिहार स्टेट योग के सेक्रेटरी श्री धनेश प्रसाद सिन्हा और अक्षर संसार फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कुंदन कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
नेशनल वेतलिफ्टिंग चैपियनशिप का सातवां दिन सातवें दिन (96 किग्रा) जूनियर पुरुष वर्ग के टूटे रिकॉर्ड्स इस प्रकार हैं:
- हिमाचल प्रदेश के कल्याण सिंह के रिकॉर्ड 129 किलो को राजस्थान के हरचन सिंह ने 130 किलो उठाकर तोड़ा.
- स्केच में राजस्थान के हरचन सिंह के रिकॉर्ड 130 किलो को हरियाणा के गुरमीत ने 137 किलो उठाकर तोड़ा.
- हिमाचल प्रदेश के कल्याण सिंह के रिकॉर्ड 291 किलो को हरियाणा के गुरमीत ने 297 किलो उठाकर तोड़ा.
- स्नैच में हरियाणा के विश्वजीत सिंह के रिकॉर्ड 120 किलो को पंजाब के अभिमन्यु पांडेय ने 121 किलो उठाकर तोड़ा.
- स्नैच में पंजाब के अभिमन्यु पांडेय के रिकॉर्ड 121 किलो को उत्तर-प्रदेश के अलोक यादव ने 125 किलो उठाकर तोड़ा.
- क्लीन एंड जर्क में पंजाब के अभिमन्यु पांडेय के रिकॉर्ड 148 किलो को उत्तर-प्रदेश के अलोक यादव ने 153 किलो उठाकर तोड़ा.
नेशनल वेटलिफ्टिंग चैपियनशिप - पंजाब के अभिमन्यु पांडेय के रिकॉर्ड 260 किलो को पंजाब के अभिमन्यु पांडेय ने 266 किलो उठाकर तोड़ा.
- पंजाब के अभिमन्यु पांडेय के रिकॉर्ड 266 किलो को उत्तर-प्रदेश के अलोक यादव ने 273 किलो उठाकर तोड़ा.
- स्नैच में हरियाणा के विश्वजीत सिंह के रिकॉर्ड 120 किलो को पंजाब के अभिमन्यु पांडेय ने ही 121 किलो उठाकर तोड़ा.