बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में लगातार दूसरे दिन मिले कोराना के मरीज, अब तक कुल 7 एक्टिव केस - ईटीवी भारत न्यूज

Corona in Gaya : गया में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को यहां तीन मरीज मिले थे. इसके बाद रविवार को भी एक महिला और तीन युवक यानी की चार संक्रमित पाए गए. अब जिले कुल सात एक्टिव केस हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 9:56 PM IST

गया :बिहार के गया में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. शनिवार को गया में तीन कोरोना के मरीज मिले थे. इससे हड़कंप मचा हुआ है. लगातार दूसरे दिन भी मरीज मिले हैं. रविवार को चार पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की नई गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नहीं की गई है. गया जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते दिख रहे हैं.

शनिवार को तीन, रविवार को मिले चार संक्रमित :गया में कोरोना काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. शनिवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले थे. अब रविवार को भी चार नए मरीज मिले हैं. लगातार दूसरे दिन भी मरीज मिलने और संख्या में इजाफा देखे जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं, गया में लगातार कोरोना के केस मिलने से हड़कंप का माहौल भी देखा जा रहा है.

अब एक्टिव केस हुए सात : गया जिले में अब एक्टिव केस सात हो गए हैं. दो महिला और पांच युवक इससे संक्रमित मिले हैं. शनिवार को भी एक महिला और दो युवक संक्रमित मिले थे. रविवार को भी एक महिला और तीन युवक संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित लोगों में एक गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड का बताया जाता है. वहीं एक महिला और दो युवक गुरारु थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं. इस तरह जिले के तकरीबन 5 से 6 प्रखंडों में कोरोना का प्रसार हुआ है.

गया में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज :बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पिछले दो दिनों से गया में मिल रहे हैं, जो की चिंता का विषय बन सकता है. गया जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की जांच और बढ़ा दी गई है. बताया जाता है कि अभी रोज 500 की संख्या में आरटीपीसीआर से जांच की जा रही है. गया एयरपोर्ट पर इक्के-दुक्के लोगों के ही के सैंपल लिए जा रहे हैं और आरटीपीसीआर जांच किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में कोरोना के प्रसार के मामले से लोगों में हड़कंप देखा जा रहा है. हालांकि पूर्व की तरह कोरोना को लेकर लोगों में भय नहीं है, लेकिन कहीं न कहीं इससे बचाव को सावधानी जरूरी है.

"गया जिले में चार पॉजिटिव केस रविवार को आए हैं. एक महिला और तीन युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में एक्टिव केस अब सात हो गए हैं. रविवार को मिलने वाले मरीज में तीन गुरारू के और एक गया शहर से है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर निर्देशों के अनुसार तमाम कदम उठाए जाएंगे." -रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया

ये भी पढ़ें : 24 घंटे के भीतर बिहार में मिले कोरोना के 7 नए मामले, पटना और गया में मिले 3-3 मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details