गया :बिहार के गया में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. शनिवार को गया में तीन कोरोना के मरीज मिले थे. इससे हड़कंप मचा हुआ है. लगातार दूसरे दिन भी मरीज मिले हैं. रविवार को चार पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की नई गाइडलाइन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नहीं की गई है. गया जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते दिख रहे हैं.
शनिवार को तीन, रविवार को मिले चार संक्रमित :गया में कोरोना काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. शनिवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले थे. अब रविवार को भी चार नए मरीज मिले हैं. लगातार दूसरे दिन भी मरीज मिलने और संख्या में इजाफा देखे जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं, गया में लगातार कोरोना के केस मिलने से हड़कंप का माहौल भी देखा जा रहा है.
अब एक्टिव केस हुए सात : गया जिले में अब एक्टिव केस सात हो गए हैं. दो महिला और पांच युवक इससे संक्रमित मिले हैं. शनिवार को भी एक महिला और दो युवक संक्रमित मिले थे. रविवार को भी एक महिला और तीन युवक संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित लोगों में एक गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड का बताया जाता है. वहीं एक महिला और दो युवक गुरारु थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं. इस तरह जिले के तकरीबन 5 से 6 प्रखंडों में कोरोना का प्रसार हुआ है.