बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उज्जैन: महाकाल के दर पर मिली बिहार की मां-बेटी - महाकाल के दर पर मिली बिहार की मां-बेटी

उज्जैन के सेवाधम आश्रम में पिछले दिनों बिहार के गया जिले से एक मानसिक रुप से बीमार महिला आई थी. आश्रम ने महिला के परिजन को ढूंढ कर महिला को उनसे मिला दिया.

ुgaya
महाकाल के दर पर मिली बिहार की मां-बेटी

By

Published : May 23, 2021, 11:00 PM IST

उज्जैन/गया:सेवाधाम आश्रम उज्जैन में पिछले दिनों ऐसा वाकया हुआ जिससे सभी की आंखे नम गई और उनके रूदन से सेवाधाम परिसर सिहर उठा. सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल उर्फ भाईजी ने बताया कि एक 65 वर्षीय वृद्ध माधवी कुछ दिनों पूर्व उनके पति की मौतहो जाने से अशांत हो गई थी.

महिला पंडितों के चक्कर में आकर अपना पैसा लुटाती रही और उज्जैन पहुंच गई. उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में महिला को आश्रय मिला और आश्रम ने महिला के परिजन को सूचना दी. सूचना के बाद महिला को उसका परिवार मिल सका.

ये भी पढ़ें...सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर होगा फैसला

उज्जैन में लॉकडाउन के चलते आश्रय नहीं मिला
दरअसल कुछ दिनों पूर्व 65 वर्षीय वृद्ध माधवी गया से ट्रेन में बैठकर उज्जैन महाकाल मंदिर आ गई. लेकिन लाॅकडाउन के चलते कहीं भी उसे आश्रय ना मिलने पर एक बालक ने उन्हें कहा कि आप थाना महाकाल चले जाओं, वह आपकी मदद करेंगे. थाना प्रभारी थाना महाकाल ने स्थिति जानकर सेवाधाम आश्रम में आश्रय के लिए वृद्ध को भेजा और उसके परिवार की जानकारी प्राप्त की.

इस मिलाप में थाना महाकाल की भी भूमिका बहुत अहम थी. गया से उसके बेटी दामाद को जानकारी लगी कि उनकी माताजी उज्जैन के सेवाधाम में है, तो बेटी अपने पूरे परिवार के साथ मां को लेने आश्रम आई. बेटी ने बताया कि दो दिन पहले जानकारी मिली कि मां उज्जैन में है, तो हम उज्जैन आए. आश्रम परिसर में दोनों मां-बेटी का मिलन हो पाया.

ये भी पढ़ें...बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान

जिस मां को मृत समझकर 5 साल पहले तर्पण कर दिया, वो भरतपुर के अपना घर आश्रम में जीवित मिला

हम हर संभव मदद करते है
कोरोना की दूसरी लहर ने परिवारों पर ऐसा कहर बरसाया है, जिससे कई परिवार टूट गए हैं. भारत में अभी कितने परिवार उजड़े है और कितने ही परिजन इस त्रासदी से बेघर, बेसहारा हो गए हैं. मेरे पास गुमशुदा हुए परिजनों, सड़क पर पड़े मरणासन्नों, घरेलू हिंसा, यौन शोषण ऐसी अनेक व्यक्तियों की जानकारी आती है. वह सभी रोते हुए अपने परिजनों को तलाश रहे होते हैं, हम जितनी हो सके उतनी मदद करने की कोशिश करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details