उज्जैन/गया:सेवाधाम आश्रम उज्जैन में पिछले दिनों ऐसा वाकया हुआ जिससे सभी की आंखे नम गई और उनके रूदन से सेवाधाम परिसर सिहर उठा. सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल उर्फ भाईजी ने बताया कि एक 65 वर्षीय वृद्ध माधवी कुछ दिनों पूर्व उनके पति की मौतहो जाने से अशांत हो गई थी.
महिला पंडितों के चक्कर में आकर अपना पैसा लुटाती रही और उज्जैन पहुंच गई. उज्जैन के सेवाधाम आश्रम में महिला को आश्रय मिला और आश्रम ने महिला के परिजन को सूचना दी. सूचना के बाद महिला को उसका परिवार मिल सका.
ये भी पढ़ें...सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर होगा फैसला
उज्जैन में लॉकडाउन के चलते आश्रय नहीं मिला
दरअसल कुछ दिनों पूर्व 65 वर्षीय वृद्ध माधवी गया से ट्रेन में बैठकर उज्जैन महाकाल मंदिर आ गई. लेकिन लाॅकडाउन के चलते कहीं भी उसे आश्रय ना मिलने पर एक बालक ने उन्हें कहा कि आप थाना महाकाल चले जाओं, वह आपकी मदद करेंगे. थाना प्रभारी थाना महाकाल ने स्थिति जानकर सेवाधाम आश्रम में आश्रय के लिए वृद्ध को भेजा और उसके परिवार की जानकारी प्राप्त की.