गया: बिहार के गया में तिल की खेती (Sesame cultivation in Gaya) इन दिनों लहलहा रही है. पहले जहां तिल की खेती यहां एक छटांक भी नहीं हो रही थी. वहीं अब तिल की फसल जिले के विभिन्न हिस्सों में करीब 500 एकड़ में लहलहा रही है. बड़ी बात यह है कि अगले महीने जून से ही तिल निकलना शुरू हो जाएगा. देश भर में प्रसिद्ध गया का तिलकुट भी अब यहीं के तिल से बनेगा. अब तक यहां तिल की खेप राजस्थान और गुजरात से मंगाई जा रही थी, जो थोड़ी महंगी भी पड़ती है लेकिन अब जून महीने से गया को अपना उपजाया तिल मिलना शुरू हो जाएगा. पहली बार जिले में व्यापक पैमाने पर तिल की खेती की जा रही है और सैकड़ों किसानों को इससे जोड़ा गया है.
पढ़ें-Nalanda Apple Cultivation: नालंदा में पहली बार सेब की खेती, एक एकड़ में हो रहा प्रयोग, देखें VIDEO
500 एकड़ में खेती में 350 से अधिक जुड़े किसान:पहली बार के प्रयास में ही करीब 500 एकड़ में तिल की खेती हो रही है. इससे 350 से अधिक किसान जोड़े गए हैं, जो कि तिल की खेती को कर रहे हैं. खास बात यह है कि देश भर में प्रसिद्ध गया का तिलकुट भी अब अपने जिले के तिल से ही बनेगा. 15 जून के आसपास की तारीख से तिल की खेप व्यवसायियों को मिलनी शुरू हो जाएगी. जिससे तिलकुट व्यवसाय के कारोबारियों को अच्छी बचत होगी, वहीं आम लोगों को भी सस्ते दरों पर तिलकुट की खरीदारी करने में राहत मिल सकेगी. फिलहाल तिलकुट की खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है और अगले वर्ष से इसका उत्पादन कई गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
अभी से ही आने लगे हैं ऑर्डर: इस संबंध में किसान राजनंदन सिंह बताते हैं कि पहली बार तिल की खेती उनके द्वारा की जा रही है. इसमें कम लागत और कम मेहनत है. वहीं अच्छी बात यह है कि अभी से ही तिल की खरीदारी के लिए व्यवसायियों ने ऑर्डर करने शुरू कर दिए हैं. तिल की खेती अच्छे मुनाफे वाली साबित हुई तो अगले साल से कई गुना ज्यादा भूभाग में किसान इस फसल को लगाएंगे. राज नंदन सिंह ने बताया कि फिलहाल में उनके द्वारा 20 कठा में तिल की फसल को लगाया गया है. पूरी संभावना है कि तिल की फसल से अच्छी आमदनी होगी. किसान सुनील सिंह बताते हैं कि पहली बार उनके द्वारा तिल की खेती की जा रही है और आगे सब अच्छा रहा तो अगली बार बड़े पैमाने पर इसकी खेती करेंगे.
"पहली बार तिल की खेती कर रहे हैं. इसमें कम लागत और कम मेहनत है. वहीं अच्छी बात यह है कि अभी से ही तिल की खरीदारी के लिए व्यवसायियों ने ऑर्डर करने शुरू कर दिए हैं. तिल की खेती अच्छे मुनाफे वाली साबित हुई तो अगले साल से कई गुना ज्यादा भूभाग में इस फसल को लगाएंगे."-राज नंदन सिंह, किसान