बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम की कार्रवाई: गया में 8 राजस्व कर्मचारियों की सेवा समाप्त, दाखिल खारिज में बरत रहे थे लापरवाही

बिहार के गया में डीएम ने बड़ी कार्रवाई (Big Action of Gaya DM ) की है. गया के जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने 8 राजस्व कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. इन पर कार्यों में उदासीनता बरतने दाखिल खारिज में लापरवाही जैसे मामले सामने आए थे. दाखिल खारिज मामले को लेकर डीएम ने रुख कड़ा किया है.

गया में 8 राजस्व कर्मचारियों की सेवा समाप्त
गया में 8 राजस्व कर्मचारियों की सेवा समाप्त

By

Published : Dec 3, 2022, 8:54 PM IST

गया:गया जिला पदाधिकारी जिले में दाखिल खारिज मामलों को लेकर अपना रुख कड़ा किए हुए हैं. इसी क्रम में संविदा पर नियोजित राजस्व कर्मचारी के द्वारा कार्यों में उदासीनता बरतने, दाखिल खारिज नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कठोर कार्रवाई किया है. उन्होंने नियोजित 8 राजस्व कर्मचारियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर (Service of 8 revenue employees terminated in Gaya) दी है.

ये भी पढे़ं-लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, डीएम ने सीओ पर लगाया जुर्माना




सीओ के प्रस्ताव को किया अस्वीकृत:इसके साथ ही अंचल अधिकारी डुमरिया ने डीएम से अनुरोध किया था कि विनोद कुमार संविदा नियोजित राजस्व कर्मचारी, डुमरिया का अगले एक वर्ष के लिए सेवा अवधि विस्तार किया जाए, इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने संविदा विस्तार को अस्वीकृत कर दिया है. अंचल अधिकारी को आदेश दिया कि उक्त संविदा नियोजित राजस्व कर्मचारी के जिम्मे जो भी हल्का थे, उसे अन्य राजस्व कर्मचारी के बीच प्रभार हस्तगत कराते हुए तीन दिनों के अन्दर प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेगें.


इन राजस्व कर्मचारियों की सेवा हुई है समाप्त:जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने बेलागंज अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी देवेंद्र रजक, वजीरगंज के संविदा राजस्व कर्मचारी महेश्वरी भगत, गुरारू अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी मुनीलाल यादव, इमामगंज अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी परमानंद मिश्र, बाराचट्टी अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी भूपेंद्र नारायण सिन्हा, बाराचट्टी अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव यादव, डोभी अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी दिनेश गिरी तथा नीमचक बथानी अंचल के संविदा राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव को राजस्व संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण इन राजस्व कर्मचारियों की सेवा को समाप्त किया है.

ये भी पढ़ें: वैशाली के रिटायर राजस्व कर्मचारी का ऑडियो वायरल, जमीन दाखिल खारिज के लिए मांगे 22 सौ रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details