बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, AK-47 और 250 कारतूस बरामद

गया में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली (Security forces got big success in Gaya) है. पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक AK-47 और 250 गोलियां बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में AK-47 बरामद
गया में AK-47 बरामद

By

Published : Jul 13, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:22 PM IST

गया:बिहार (Bihar Crime News) केगया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती जंगल और पहाड़ी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. बीते दिन ही गया-औरंगाबाद के सीमांत वाली क्षेत्र में चली कार्रवाई में सैंकड़ो आईईडी बरामद किए गए थे, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया था. अब एक बार फिर से सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन (Search Operation In Gaya) के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकाने से अत्याधुनिक एके-47 की बरामदगी की है. वहीं, सैकड़ों राउंड एके-47 के कारतूस भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें-मुंगेर के जंगल से भारी मात्रा में कारतूस और आईडी बम बरामद

नक्सली गतिविधियों की मिली थी सूचना:इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि "सूचना प्राप्त हुई थी, कि लुटुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां संचालित की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर हरदिया से सटे पहाड़ी क्षेत्र में अभियान की योजना बनाई गई. इसके अंतर्गत बी लेवल साडो अभियान तैयार किया गया. इस अभियान में 205 कोबरा, 159 सीआरपीएफ, अभियान दल और जिला पुलिस के पदाधिकारी और जवानों को सम्मिलित किया गया. इसके बाद शाम में अभियान को शुरू किया गया. इस अभियान में बलों ने पहाड़ी को दो तरफ से घेरकर सघन सर्च अभियान चलाया."

सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार बरामद:सर्च ऑपरेशन के दौरान पहाड़ी के ऊपर के गुफा में सुरक्षा बलों द्वारा मशीन से सर्च करने के क्रम में एक बड़े बोल्डर के नीचे से तेज बीपींग की आवाज आई. जिसके बाद शक के आधार पर बारीकी से जांच की गई तो सफेद बैग मिला, जिसे बाहर किया गया. जहां बैग से एक एके-47 हथियार और भारी संख्या में कारतुस की बरामदगी हुई. जिसे सुरक्षा बलों ने जब्त कर लिया.

AK-47के साथ 250 कारतूस बरामद: एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बैग से एके-47 राइफल के अलावे इसी हथियार की गोलियां 250 सौ पीस है. इसके अलावा दो मैगजीन और एक काले रंग का मैगजीन पाउच बरामद किया गया है. एसएसपी के मुताबिक बाहरी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बल वापस लौट गए हैं. वहीं यह भी माना जा रहा है कि बरामद एके-47 हथियार संभवत सुरक्षाबलों से लूटे हुए भी हो सकते हैं. इस संबंध में भी सत्यापित करने का काम चल रहा है.

हाल ही में बरामद आईईडी को किया गया था डिफ्यूज:गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही भारी तादाद में आईडी की बरामदगी हुई थी, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया था. सैकड़ों की संख्या में आईईडी गया और औरंगाबाद के सीमा वाले जंगल-पहाड़ के इलाके से मिले थे. यह नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की को बड़ी सफलता मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details