गया: कोरोना के संक्रमण की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को क्षेत्र के अलग-अलग सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिन्हें राज्य सरकार के आदेश पर 21 दिनों तक क्वारंटीन किया गया था. 21 दिनों की अवधि पूरे होने पर टिकारी राज इंटर विद्यालय के खेल मैदान में प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन कर मजदूरों में जागरूकता फैलाई. साथ ही उन्हें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग पालन करने की शपथ दिलाई.
अनूठी पहल: क्वारंटीन का समय पूरा होने पर प्रशासन ने रखा संगीत कार्यक्रम
टिकारी राज इंटर विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार की सुबह युवा भारत के तत्वाधान में सभी प्रवासी मजदूरों को योग का अभ्यास कराया गया. साथ ही साथ उन्हें आगे के बारे में बताया गया कि वह किस तरीके से लॉकडाउन का पालन करें कैसे घर पर रहें.
लॉकडाउन के पालन करने की अपील
टिकारी राज इंटर विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार की सुबह युवा भारत के तत्वाधान में सभी प्रवासी मजदूरों को योग का अभ्यास कराया गया. विद्यालय के शिक्षक और एनसीसी अधिकारी चंदन कुमार की ओर से कराये गये अभ्यास के बाद प्रवासी मजदूरों को स्वस्थ्य रहने के कई टिप्स दिए गये. वहीं, दूसरी ओर शाम को सभी मजदूरों की हौसला अफजाई करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय गायक सुधीर कुमार सिन्हा ने कोरोना पर आधारित गीत और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. साथ ही साथ उन्हें आगे के बारे में बताया गया कि वह किस तरीके से लॉकडॉउन का पालन करें कैसे घर पर रहें.
मजदूरों को दिलायी गई शपथ
विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार की ओर से टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश के आदेश पर सभी मजदूरों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई. सभी मजदूरों ने देश हित में स्वस्थ भारत रखने और कोरोना वायरस से लड़ने में अपना पूरा सहयोग देने की शपथ ली. चंदन कुमार ने कहा कि अगर इसमें कोई काम करने के इच्छुक हैं तो वह कार्य कर सकते हैं.