गया:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. गया के टिकारी और गुरारू प्रखंडो के 34 पंचायतों में वोटिंग हो रही है. वहीं, कई बूथों पर ईवीएम मशीन में आयी खराबी से मतदान बाधित रहा. हालांकि इस बार आस्था के महापर्व जिउतिया को देखते हुए टिकारी प्रखण्ड के डिहुरा पंचायत में पुरुष पहले महिला मतदाताओं को वोट करवा रहे हैं. जिससे व्रती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग
बता दें कि दूसरे चरण का मतदान टिकारी और गुरारू प्रखंड में सुबह 7 बजे से जारी है. इन दोनों प्रखंडों में सात मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब हुई थी. जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. 34 पंचायत में 3318 प्रत्याशी मैदान में हैं. दो लाख 52 हजार 700 मतदाताओं के लिए 458 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.
वहीं, टिकारी प्रखण्ड अन्तर्गत डिहुरा पंचायत के लोहानीपुर गांव में जिउतिया पर्व को ध्यान में रखते हुए पुरुषों ने पहले महिलाओं को वोट देने का मौका दिया है. जिससे मतदान केंद्र पर महिलाओं की भारी भीड़ है.