पटना:कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए शनिवार को जिला में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की गई. टीकाकरण के दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के दूसरे चरण के इस अभियान की शुरुआत डीडीसी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने टीका लगवाकर किया.
यह भी पढ़ें: सरकारी इमारतों पर बिजली की खेती, हर माह हो रही लाखों रुपए की बचत
जेपीएन अस्पताल में उप विकास आयुक्त सुमन कुमार ने कोविड-19 का लगवाया. वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने पुलिस लाइन में बने कैंप में कोविड-19 टीका लगवाया. उप विकास आयुक्त सुमन कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है. इसे लेने में आम सुई जितना दर्द महसूस होता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों में न पड़ें और टीका अवश्य लगवाएं.
बता दें कि जिले में एक दिन में 100 पुलिस कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसे लेकर प्रतिदिन लोगों की सूची तैयार की जा रही है.