गया : बिहार के गया स्थित गया जी डैम में गुरुवार को स्नान को गया किशोर अचानक डूबने लगा. किशोर को डूबता देख एसडीआरएफ की टीम तुरंत तत्पर हुई. एसडीआरएफ की टीम ने डूबते किशोर को बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
गया डैम में डूबने लगा किशोर :जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक किशोर गया जी डैम में स्नान करने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. इसके बाद डूबने लगा. किशोर को डूबता देख वहां पर अलर्ट रही एसडीआरएफ की टीम तुरंत तत्पर हुई और डैम में किशोर को बचाने के लिए छलांग लगा दी. एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद किशोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
गया में एसडीआरएफ ने किशोर की जान बचायी :वहीं, एसडीआरएफ के द्वारा किशोर को निकाले जाने के क्रम में देखने वालों की भीड़ जुट गई थी. सुरक्षित डैम से बाहर निकाल लिए जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम को लोगों ने सराहा भी है. वहीं, किशोर को सुरक्षित निकाले जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
कोलार अस्पताल के समीप का रहने वाला है किशोर :जानकारी के अनुसार विष्णुपद देवघाट के समीप गया जी डैम में विष्णुपद थाना अंतर्गत चांद चौरा कोलरा अस्पताल मोहल्ले का रहने वाला नगीना पासवान का पुत्र अश्विनी कुमार गुरुवार को फल्गु नदी स्थित गया जी डैम में स्नान करने को आया था. स्नान करने के दौरान वह डैम के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा. एसडीआरएफ की टीम के द्वारा किशोर को बचाए जाने के बाद उस टीम की काफी सराहना हो रही है.