गया:जिले केअनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. मरीज के मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. हंगामे से आक्रोशित होकर जूनियर डॉक्टर ने परिजनों के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई.
गया: मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर और परिजन के बीच हाथापाई
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीज की मौत हो गई. मरीज के मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.
ये है आरोप
परिजनों का आरोप है कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार सुबह मरीज को I.C.U. में सीनियर डॉक्टर से भर्ती करने की सिफारिश की गई थी. इसके बावजूद भी जूनियर डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने 10 से 12 इंजेक्शन एक साथ लगा दिए. इसकी वजह से मरीज की जान चली गई.
परिजनों से भिड़े जूनियर डॉक्टर्स
परिजनों के विरोध पर जूनियर डॉक्टरों ने समूह बनाकर मरीज के पुत्र के साथ बदसलूकी की. पूरी घटना का वीडियो मरीज के पुत्र ने बना लिया. वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के पुत्र का मोबाइल छीनने के कोशिश की, जिसमें मारपीट हो गई. गुस्से में आकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. वहीं, एक मरीज के परिजन ने अस्पताल के अपातकालीन द्वार को तोड़ दिया.