गया(इमामगंज): जिले के इमामगंज बाजार में डुमरिया मोड़ के पास खड़ी स्कूटी में अचानक आग गई. इस घटना के बाद बाजार में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी. जिसके बाद विभाग ने आग पर नियंत्रण पाया.
गया: दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी में लगी आग, बना रहा अफरा-तफरी का माहौल - स्कूटी में लगी आग
स्कूटी के मालिक रंजन सिन्हा ने बताया कि शाम के 5 बजे उन्होंने स्कूटी को दुकान के बाहर स्कूटी खड़ा किया था. अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद उसमें आग लग गई.
'दुकान के बाहर स्कूटी में लगी आग'
घटना के बारे में स्कूटी के मालिक ने बताया कि उनका दुकान इमामगंज बाजार में डुमरिया मोड़ के पास है. उन्होंने अपने स्कूटी को दुकान के बाहर खड़ा किया था. जिसमें अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी.
स्कूटी जलकर खाक
स्कूटी के मालिक रंजन सिन्हा ने बताया कि शाम के 5 बजे उन्होंने स्कूटी को दुकान के बाहर स्कूटी खड़ा किया था.अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद उसमें आग लग गई. चंद मिनट में ही स्कूटी जलकर खाक हो गई. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाफी था.