बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में सड़क पर फंसी स्कूल बस, पाइप लाइन बिछाए जाने के बाद नहीं हुई सड़क की मरम्मत - Gaya Latest News

गया में बुडको के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के काम चल रहा था. पाइप लाइन बिछाए जाने के कारण सड़कें कई जगहों पर टूट गई है. इसी के चलते मंगलवार को एक स्कूल बस सड़क पर फंस गई.

सड़क पर फंसी स्कूल बस
सड़क पर फंसी स्कूल बस

By

Published : Oct 11, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 8:48 PM IST

गया:बिहार के गया में सड़क पर स्कूल बस फंस गई (School bus stuck on road in Gaya). सिविल लाइन थाना अंतर्गत कोयरीबारी मोहल्ले में बुडको द्वारा सड़क पर की गई खुदाई के कारण गड्ढे में एक स्कूली बस फंस गई. स्कूली बस फंसने के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और बच्चे घबराकर बस से उतर कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ विरोध : बिहार में स्कूल बस को रोका, भूख-प्यास और डर से रोते रहे बच्चे

बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं ऐसे गडढे:बुडको द्वारा शहर में पाइप लाइन बिछाने के दौरान कई मुख्य सड़कों को जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई कर गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण आए दिन घटनाएं होती रहती है. मंगलवार की सुबह एक स्कूली बस बुडको द्वारा की गई. जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई के कारण उसमें जा फंसी थी. गड्ढे को ठीक से मरम्मत नहीं होने के कारण पूरी तरह से बस फंस गया और एक ओर हलका झुका.

बस में सवार थे 30 बच्चे: जिस समय बस सड़क पर फंसी, उस वक्त बस में 30 बच्चे सवार थे. बस फंसने के बादबस पर सवार रहे छात्र कूदकर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुडको के द्वारा इस तरह के कार्य कर लापरवाही बरतना लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. इस तरह से सड़क को काट देना और सही तरीके से गड्ढे को नहीं भरे जाने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बेगूसराय में 34 बच्चों से भरी स्कूल बस तालाब में पलटी, 2 की हालत गंभीर

Last Updated : Oct 11, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details