गया: शहर के नगर प्रखंड चंदौती के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर लगातार पांचवी बार सतीश पटेल एवं रामाकांत को निर्विरोध जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुना (Satish Patel became block president of JDU) गया. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद सतीश पटेल ने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा के बाद वैशाली में भी बवाल, JDU महुआ प्रखंड चुनाव में भारी हंगामा
पांचवी बार जदयू प्रखंड अध्यक्ष बने सतीश पटेल:लगातार पांचवी बार जदयू प्रखंड अध्यक्ष (Satish Patel became JDU block president) बनने के बाद सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने सबका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए हमने प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी जगदीश ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन किया था. नामांकन में जांचोपरांत सारे कागजात सही पाए गए. जिसके बाद हमें निर्विरोध जदयू का नगर प्रखंड अध्यक्ष लगातार पांचवी बार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो हम पर विश्वास जताया है, उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे. वहीं प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों के अध्यक्ष एवं प्रदेश स्तर के नेताओं को भी धन्यवाद दिया.
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जदयू कार्यकर्ता:जदयू प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पटेल ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. सारे कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार में अपना विश्वास जताया है. ताकि उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जा सके. इसके अलावा सरकार की तरफ से जनहित में जो भी योजनाएं आम लोगों के लिए दी गई है. उसे हम धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. ताकि उन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को मिल सके. यही हमारी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा JDU में दो फाड़, प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर जमकर चली कुर्सियां, देखें VIDEO